Narendra Damodardas Modi

Narendra Damodardas Modi was born on 17 September 1950 to a Gujarati family of Other Backward Class (OBC) background and Hindu faith in Vadnagar, Mehsana district, Bombay State (present-day Gujarat). He was the third of six children born to Damodardas Mulchand Modi

persenal Life of modi

Full NameNarendra Damodardas Modi
Date of Birth17 September 1950
Place of Birth Gujarat
Party NameBJP
EducationBachelor of Arts (BA) degree in political science
ProfessionPolitician
Father NameDamodardas Mulchand Modi 
Mother’s NameHiraben Modi
Spouse’s NameJashodaben Modi
Spouse’s ProfessionTeacher

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। मोदी को उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई मिल रही है। कांग्रेस रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भी X पर एक पोस्ट के जरिए पीएम को जन्मदिन और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।

BJP ने भी मोदी की कहानी के शॉर्ट वीडियो शेयर किए हैं। इसे मोदी स्टोरी नाम दिया है। वीडियो में चाय का गिलास और मोदी स्टोरी लिखा है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्‌डा समेत कई सीनियर नेताओं ने पीएम से जुड़े किस्से सुनाए हैं।

भाजपा ने देशभर में दो हफ्ते का सेवा पखवाड़ा शुरू किया है। इस दौरान कई राज्यों में ‘नमो युवा रन’ और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने हैं। बिहार भाजपा, राज्य में 50 हजार जगहों पर PM मोदी पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाएगी।

जन्मदिन के दिन पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में 2150 एकड़ में बनने वाले PM मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और 8वें पोषण माह की शुरुआत भी करेंगे।

Leave a Reply